Search

साहिबगंज से लापता युवक 5 साल बाद बांग्लादेश में दिखा, परिजनों ने सांसद से लगाई गुहार

Sahibganj : साहिबगंज जिले के एक छोटे से गांव तलबड़िया से लापता युवक सफियान मोमिन पांच साल बाद एक वीडियो में बांग्लादेश में भटकता दिख रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रांगा थाना क्षेत्र के तलबड़िया गांव निवासी जमशेद मोमिन का पुत्र सफियान वर्ष 2020 में गांव से अचानक गायब हो गया. उस वक्त उसकी उम्र करीब 16 साल थी. परिवार ने उसे काफी खोजा, लेकिन कही  पता नहीं चला. पिछले दिनों अचानक एक रिश्तेदार ने सफियान का एक वीडियो दिखाया, जिसमें वह मानसिक रूप से अस्वस्थ नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बांग्लादेश पुलिस के कुछ अधिकारी उसे साफ-सुथरा कर नये कपड़े पहना रहे हैं और भोजन भी करा रहे हैं. परिजनों ने राजमहल सांसद विजय हांसदा से मिलकर सफियान को वापस लाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है. सांसद ने उसकी घर वापसी के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया है. सफियान के माता-पिता जमशेद मोमिन व जरीना बीबी अपने इकलौते बेटे की वापसी की उम्मीद लगभग छोड़ चुके थे. वीडियो देख उनकी उम्मीद जगी है और वे प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. मां जरीना बीबी ने सफियान को ढूंढने के लिए न जाने कितने शहरों के चक्कर लगाये. उसने बर्द्धमान, रामपुरहाट, भागलपुर व दिल्ली तक की खाक छानी, लेकिन बेटे का कहीं पता नहीं चला. ओझा-गुनी और तांत्रिकों का भी सहारा लिया. बेटे की खोज में जरीना ने करीब एक लाख रुपये खर्च कर दिए. यह भी पढ़ें : महाकुंभ">https://lagatar.in/mahakumbh-incident-opposition-cornered-yogi-government-rahul-gandhi-blamed-vip-culture-akhilesh-demanded-calling-army/">महाकुंभ

हादसा : विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा, राहुल गांधी ने VIP कल्चर को दोषी ठहराया, अखिलेश ने सेना बुलाने की मांग की
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp