Search

अग्निवीर रैली में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे झारखंड के युवा

अब तक करीब 6200 पुरुष अभ्यर्थियों ने दिया फिटनेस टेस्ट, 9 तक चलेगी रैली Tarun Kumar Choubey Ranchi: शहर के मोरहाबादी मैदान में आयोजित सेना की अग्निवीर भर्ती रैली में झारखंड के युवा बढ़-चढ़ के भाग ले रहे हैं. यह भर्ती रैली 1से 9 जुलाई तक रांची के मोरहाबादी में चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार 1 से 5 जुलाई तक 18 जिलों से 6,200 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर रैली में हिस्सा लिया. गुरुवार को 5 जिलों हजारीबाग, रामगढ़, साहिबगंज, पाकुड़ और लातेहार के अभ्यर्थियों ने रैली में हिस्सा लिया. इस भर्ती रैली में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. इसमें वैसे अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जो सेना द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा (लिखित) पास कर चुके हैं. इस बार सबसे ज्यादा रांची के अभ्यर्थियों ने भर्ती रैली में हिस्सा लिया. रांची के बाद हजारीबाग और पलामू के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं.

कैसी होती है चयन प्रक्रिया

रैली में अभ्यर्थी को सबसे पहले मार्शलिंग एरिया में बैठाया जाता है, उसके बाद उनके एडमिट कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाती है. फिर अभ्यर्थियों को सेना के प्रतिनिधियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया (शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण) की पूर्ण रूपरेखा से अवगत करवाया जाता है. इसके बाद बैचिंग एरिया में अलग-अलग बैच बनाए जाते हैं, जहां अभ्यर्थी लगभग 2-3 घंटे विश्राम करते हैं. अभ्यर्थी के विश्राम करने के बाद 1.6 किलोमीटर दौड़ होती है. दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी शरीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है.

फिर होती है मेडिकल जांच

फिजिकल टेस्ट एवं दस्तावेजों की जांच में सफल अभ्यर्थियों की सेना मेडिकल कोर के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा रैली स्थल पर गहनता से जांच की जाती है. अस्थायी रूप से अनफिट होने वाले अभ्यर्थियों को पुनः मेडिकल जांच हेतु सेना अस्पताल में भेजा जाता है. कई अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कुछ गलतियों के कारण फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बावजूद अंतिम जांच में भर्ती चयन प्रक्रिया से बाहर हो रहे है. इसे देखते हुए सेना के द्वारा अभ्यर्थियों को बताया गया कि ऑनलाइन फॉर्म में वही दस्तावेज दर्शाएं जो वास्तव में अभ्यर्थी के पास हैं, जैसे कि एनसीसी सर्टिफिकेट, खेलकूद प्रमाण पत्र जैसे प्रमाण पत्र से अभ्यर्थी को भर्ती परीक्षा में बोनस अंक का लाभ हो रहा हो.

किस जिले से कितने अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया

-1 जुलाई को 5 जिलों, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, जामताडा और लोहरदगा के के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. 5 जिलों को मिला कर कुल 1200 अभ्यर्थियों में लगभग 40 प्रतिशित अभ्यर्थी सफल रहे. -2 जुलाई को 4 जिलों बोकारो, गोड्डा, पूर्वी सिंहभूम और कोडरमा के अभ्यर्थी शामिल हुए. कुल 1300 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. -3 जुलाई को 4 जिलों गिरिडीह, खूंटी, सरायकेला खरसांवा और सिमडेगा के 1300 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. -4 जुलाई को दो जिलों गुमला और पलामू के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें लगभग 1200 अभ्यर्थी शामिल हुए. -5 जुलाई को तीन जिलों चतरा, देवघर, धनबाद के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. कुल 1300 अभ्यर्थी शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp