Jamshedpur : सोमवार की रात राजनगर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार विकास नायक (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सुबह दोस्तों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, यहां उसका इलाज चल रहा है. उसके सिर, हाथ और पैर में चोट लगी है. उसका बायां पैर टूट गया है. इसे भी पढ़ें : कुजू">https://lagatar.in/body-of-son-drowned-in-kuju-river-also-found-father-not-reached-the-spot/122732/">कुजू
नदी में डूबे बेटे का भी शव मिला, पिता नहीं पहुंचे घटनास्थल एमजीएम अस्पताल में घायल की मां सोमवारी नायक ने बताया कि बेटा सोमवार को राजनगर अपने मामा के घर गया था. वहां तुरामडीह घर लौटने के दौरान दुर्घटना हुई. दुर्घटना कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. घायल अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. [wpse_comments_template]
राजनगर में तुरामडीह का युवक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

Leave a Comment