Search

लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी अहम, पंचायत चुनाव में बढ़चढ़ कर ले भाग : मुख्य चुनाव पदाधिकारी

Dhanbad : लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा अपनी जिम्मेदारी  निभायें. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा आगामी पंचायत चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. उक्त बातें शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के डॉ होमी जहांगीर भाभा सभागार में आयोजित वोटर्स फेस्ट कार्यक्रम में कही.

किसी कार्यालय या बीएलो के पास जाने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा, चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एप का निर्माण किया है. अपने मोबाइल पर एप को डाउनलोड कर किसी भी तरह की परेशानियों को दूर किया जा सकता है. इसके लिये किसी कार्यालय या बीएलो के पास जाने की जरूरत नहीं है. एप के माध्यम से निबंधन करने के लिए सेल्फ अटेस्टेड एज और एड्रेस प्रूफ के साथ अपना रंगीन फोटो अपलोड करें. एज और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड भी मान्य है. इसे भी पढें - बोकारो">https://lagatar.in/uproar-in-sahara-india-regional-office-located-in-bokaro-sector-4/">बोकारो

सेक्टर चार स्थित सहारा इंडिया रीजनल कार्यालय में हंगामा
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के लिए फर्स्ट टाइम वोटर का रजिस्ट्रेशन सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए वोटर हेल्पलाइन एप बहुत उपयोगी है. ज्यादा से ज्यादा वोटर इसे डाउनलोड करें. इसमें निर्वाचन, नया वोटर कार्ड बनाने, मतदाता पर्ची, बूथ की जानकारी, चुनाव से संबंधित सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें.

सैंकड़ों युवाओं ने वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया

इस दौरान सैंकड़ों युवाओं ने वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया. इससे पहले विडीयो क्लिप दिखाकर एप की जानकारी दी गई. वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पीके रॉय कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया. इसे भी पढें -  JMM+CONG+RJD">https://lagatar.in/good-news-for-jmmcongrjd-workers-20-points-and-monitoring-committee-will-be-seen-on-the-ground-in-a-week/">JMM+CONG+RJD

कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, एक हफ्ते में धरातल पर दिखेगी 20 सूत्री और निगरानी कमेटी
कार्यक्रम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, पीके रॉय कॉलेज के प्रिंसिपल  बीके सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे, डॉ मंतोष कुमार पाण्डेय, वेब रेडियो की नोडल पदाधिकारी पूजा बोस, असिस्टेंट इंचार्ज कुमार विशाल, डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर उमा शंकर व अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp