Search

युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिये व्यवस्था पर उठाये सवाल, सरकार को किया ट्वीट

Dhanbad: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से धनबाद के युवाओं में असंतोष है. वे ट्रवीट करते हुए मुख्यमंत्री से समस्याएं बता रहे हैं. धनबाद के अस्पतालों में अव्यवस्था को लेकर युवाओं ने रविवार को 11 से 1 बजे तक धनबाद के उपायुक्त समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट और रिट्विट किया.

अस्पतालों में वेंटीलेटर की कमी

ट्वीट में युवाओं ने लिखा कि आपातकाल सेवा में मरीज सीधे अस्पताल पहुंच रहे हैं. लेकिन वहां कोई सुनने वाला नहीं है. मरीज को वापस घर लौटना पड़ता है. अस्पताल में ऑक्सीजन रहने के बाद भी मरीज को बोला जाता है कि ऑक्सीजन नहीं है. बाहर से व्यवस्था करने कहा जाता है. अस्पतालों में वेंटीलेटर की कमी है. कालाबाजारी जोरों पर है. एंबुलेंस वाले अधिक पैसा मांगते हैं. इससे परिजन परेशान हो जाते हैं.

युवाओं ने #HELPdhanbad के नाम से एक # हैशटैग बनाया और तमाम राजनेताओं के साथ ही कुछ समाजसेवियों को टैग करते हुए ट्वीट और रीट्वीट किया है. युवाओं ने कहा कि इस मुहिम का मकसद धनबाद में कोविड से हो रही समस्याओं के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना है. ताकि सरकार इस पर ध्यान दे और समाधान निकाले.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp