Bokaro : सेक्टर-6 थाना क्षेत्र के पांडे पुल के नजदीक गरगा नदी तट पर एक अज्ञात युवक का शव मिला. शव को बरामद कर पुलिस उसकी शिनाख्त में जुट गई है. बता दें कि रविवार की दोपहर बाद स्थानीय लोगों ने गरगा नदी तट पर एक अज्ञात युवक के शव को तैरता देख सेक्टर-6 थाने में जाकर इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर थाने चली गई. पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के बाद जांच की दशा और दिशा तय होगी. इसे भी पढ़ें : जिंदगी">https://lagatar.in/daughter-ankita-lost-the-battle-with-life-amidst-political-statements-family-members-hope-for-justice-from-the-government/">जिंदगी
से जंग हार गई बेटी अंकिता, सियासी बयानों के बीच परिजनों को सरकार से न्याय की आस [wpse_comments_template]
गरगा नदी से युवक का बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment