अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया
हत्या के वारदात के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग अपने सामान छोड़ कर इधर-उधर भागने लग गए. सिमरिया थाना क्षेत्र के पूर्वी इलाके में एनएच 100 के किनारे पीरी के संडे बाजार में घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है. हालांकि पुलिस ने माओवादियों का हाथ होने से इनकार किया है.आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
हत्या की घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सिमरिया-हजारीबाग मुख्य मार्ग एनएच-100 को पीरी में जाम कर दिया है. ग्रामीण मौके पर एसपी व वरीय अधिकारियो को बुलाते हुए हत्यारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-चतरा">https://lagatar.in/mukesh-ganjhu-rewards-of-15-lakhs-surrendered-in-front-of-chatra-police-tpc-has-second-supreme/18088/">चतरापुलिस के सामने 15 लाख के इनामी मुकेश गंझू ने किया सरेंडर, TPC का है सेकेंड सुप्रीमो