Search

रांची : ट्रक लगाने को लेकर हुई विवाद में युवक को मारी गोली

Ranchi : कांके थाना क्षेत्र के बोड़िया में दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारी गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रक लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद गोली चलायी गयी है. घटना में अभिषेक सिंह नाम के युवक घायल हुआ  है. गोली लगने के बाद अभिषेक सिंह को रिम्स लाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-collegium-sent-68-names-to-modi-government-for-appointment-of-judges-in-12-high-courts/">सुप्रीम

कोर्ट कॉलेजियम ने 12 हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नाम मोदी सरकार को भेजे

लाइसेंसी राइफल से मारी गई गोली

ट्रक लगाने को लेकर हुए विवाद में अभिषेक सिंह को लाइसेंसी राइफल से गोली मारी गई है, हालांकि गोली किसने मारी है पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस मामले में कांके थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि ट्रक लगाने को लेकर हुए विवाद में अभिषेक सिंह को गोली मार दी गई. गोली किसने मारी है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -सारंडा">https://lagatar.in/demand-for-crpf-camp-in-naxalite-secretariat-once-held-today/">सारंडा

: जो कभी नक्सलियों का सचिवालय था, वहां आज हो रही सीआरपीएफ कैंप की मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp