कोर्ट कॉलेजियम ने 12 हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नाम मोदी सरकार को भेजे
लाइसेंसी राइफल से मारी गई गोली
ट्रक लगाने को लेकर हुए विवाद में अभिषेक सिंह को लाइसेंसी राइफल से गोली मारी गई है, हालांकि गोली किसने मारी है पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस मामले में कांके थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि ट्रक लगाने को लेकर हुए विवाद में अभिषेक सिंह को गोली मार दी गई. गोली किसने मारी है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -सारंडा">https://lagatar.in/demand-for-crpf-camp-in-naxalite-secretariat-once-held-today/">सारंडा: जो कभी नक्सलियों का सचिवालय था, वहां आज हो रही सीआरपीएफ कैंप की मांग [wpse_comments_template]
Leave a Comment