Search

बिरसा के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी निभाये युवा-सुदेश कुमार महतो

Ranchi :  आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि धरती आबा बिरसा मुंडा के सपने साकार करने की जिम्मेदारी हर एक झारखंडी पर है. लेकिन इसकी अगुवाई युवा पीढ़ी करे. बिरसा मुंडा के विचारों को उनके साहस, संघर्ष को आत्मसात करना ही नेक और अटूट श्रद्धांजलि होगी.उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कोकर, रांची स्थित भगवान बिरसा के समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात कही.उन्होंने कहा कि झारखंड कोई स्वाभाविक राज्य नहीं है. एक लंबी लड़ाई लड़कर इसे हासिल किया गया है. जिन विषयों और उद्देश्यों के साथ झारखंड का गठन हुआ, उसे पुनर्स्थापित करने का वक़्त आ गया है. हमें हर हाल में यह सुनिश्चित करना होगा कि झारखंड एवं झारखंडियों का परिचय स्थापित रहे, अमिट रहे. इसे भी पढ़ें-राधा">https://lagatar.in/kalash-yatra-taken-out-on-the-occasion-of-consecration-of-the-idol-of-radha-krishna/">राधा

कृष्ण की मूर्ती के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर निकाली गयी कलश यात्रा

हमने क्या हासिल किया  इस पर ईमानदारी से विचार मंथन होना चाहिए

उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी युवाओं की पार्टी है और बिरसा मुंडा के उलगुलान एवं उनके सपने नए आकार लें, इसके लिए संकल्पबद्ध हैं. इसी सोच के साथ आज बिरसा मुंडा जयंती को आजसू पार्टी ‘उलगुलान दिवस’ के रुप में मना रही है.उन्होंने कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए बेहद अहम है. 15 नवंबर 2000 को अलग राज्य का गठन हुआ था. झारखंड 22वें बरस में दाखिल हो रहा है. 21 साल में हमने क्या हासिल किया है, इस पर भी ईमानदारी से विचार मंथन होना चाहिए. सत्ता और सिस्टम को भी वे तमाम जवाबदेही तय करनी होगी, जिससे बिरसा के संघर्षों और सपनों को नए आयाम मिले. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/pain-of-jharkhand-agitators-in-the-fight-for-a-separate-state-the-family-forgot-now-the-government-has-forgotten/">झारखंड

आंदोलनकारियों का दर्द : अलग राज्य की लड़ाई में घर-परिवार भूला, अब सरकार ने भुला दिया

धरती आबा के सपने अभी भी अधूरे

उन्होंने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने सामाजिक चेतना जागृत कर जल, जंगल और जमीन के लिए अपनी आवाज़ बुलंद की तथा शोषित एवं वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया. हमने लंबे संघर्ष के बाद अलग झारखंड राज्य का निर्माण तो कर लिया, लेकिन धरती आबा के सपने अभी भी अधूरे हैं. उन्हें पूरे करने की चुनौतियां स्वीकार करनी होगी.इससे पहले धरती आबा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक भगवान बिरसा के ‘स्वराज’ के सपने की परिकल्पना को साकार करने, झारखंड और झारखंडियत के संरक्षण तथा झारखंड के हितों और यहां के जनमानस की आन-बान-शान और स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प लिया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp