Search

पार्टी की मजबूती के लिए युवाओं की टीम का गठन किया गया : प्रवीण सिंह

Ranchi: झारखंड जदयू प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड प्रदेश युवा जदयू के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य और जिलाध्यक्ष की घोषणा की गयी. युवा जदयू के झारखंड सह प्रभारी निर्मल सिंह ने युवा जदयू के बनाये गये 49 पदाधिकारीयों की पहली सूची जारी की. निर्मल सिंह ने कहा कि 6 मार्च 2022 को युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह रांची आएंगे. युवा जदयू के सम्मेलन मे शिरकत करेंगे. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी झारखंड प्रवीण सिंह ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए युवाओं की एक अच्छी टीम का गठन किया गया है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/due-to-the-mistakes-of-modi-government-pakistan-china-came-closer-americas-cold-reaction-to-rahuls-statement/">मोदी

सरकार की गलतियों से पाकिस्‍तान-चीन आये पास-पास, राहुल के बयान पर अमेरिका की ठंडी प्रतिक्रिया         

भाषाई विवाद एक तरह का षडयंत्र है

उन्होंने कहा कि युवा के साथ और भी प्रकोष्ठ का जल्द ही गठन किया जाएगा. इस राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. मौजूदा सरकार के द्वारा गृहयुद्ध मे धकेलने का प्रयास किया जा रहा है. भाषाई विवाद एक तरह का षडयंत्र है. सरकार को आकलन करना चाहिए कि किसे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी देगी. सरकार झारखंडियों की भाषा व अधिकारों को लुटवाने और मिटाने मे लगी हुई है. इस संवाददाता सम्मेलन मे झारखंड युवा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद रावत, प्रदेश महासचिव संजय सहाय, प्रदेश मीडिया प्रभारी जफर कमाल, रमेश सिंह, अखिलेश राय और सुबोधकांत मुख्य रूप से मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  टाटा">https://lagatar.in/rs-16-69-lakh-distributed-among-26-employees-in-tata-motors-support-scheme-meeting/">टाटा

मोटर्स सपोर्ट स्कीम की बैठक में 26 कर्मचारियों में बांटे गए 16.69 लाख रुपये      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp