Ranchi : झारखंड जनाधिकार महासभा ने 27 और 28 फरवरी को रांची के नामकुम स्थित बगईचा में एक युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न जिलों से लगभग 100 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. शिविर के पहले दिन एलिना होरो, बहादुर उरांव (झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व विधायक), मंथन, सुनीता लकड़ा, टोनी, टॉम कावला, विनोद जैसे प्रमुख वक्ताओं ने युवाओं को प्रेरित किया और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. वहीं शिविर के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों ने झारखंड की राजनीतिक स्थिति, युवा नेतृत्व की भूमिका और सामाजिक परिवर्तन पर विचार-विमर्श किया. सत्र समाप्ति के बाद लोकगीत और लोकनृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन और संचालन आकांक्षा बिहान, अलका आईंद,अमन मरांडी ,अपूर्वा गुप्ता, लीना, मनोज भुईयां, नारायण कांडेयांग और रिया तुलिका पिंगुआ ने किया.
शिविर का उद्देश्य
- - युवाओं को झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराना.
- - राजनीति के प्रति जागरूक करना.
- - नेतृत्व कौशल विकसित करना.
- - झारखंड की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति से परिचित कराना.
शिविर में इन विषयों पर हुई चर्चा
- - एलीना : जेंडर संवेदनशीलता और युवा संबंध
- - टोनी और बहादुर उरांव : झारखंड का इतिहास और आंदोलन
- - सुनीता लकड़ा और रामकोविंद्र : संविधान, लोकतंत्र, और राजनीतिक चुनाव
- - मनोज और विवेक : सरकारी योजनाएं और प्रावधान
- - प्रतिभागियों के बीच हुई चर्चा : झारखंड की चुनौतियां और युवाओं की जिम्मेदारी
Leave a Comment