Search

कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर स्टंट करने वाले युवक की हुई पहचान, हुआ फरार, बाइक बरामद

Ranchi:  कार्तिक उरांव फ्लाईओवर (सिरमटोली फ्लाईओवर) पर बाइक से स्टंट करने वाला युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार और स्टंट करने वाले की खोज कर ली है. युवक की पहचान हंटर उर्फ राइडर उर्फ कासिफ के रुप में हुई है. वह सदर थाना क्षेत्र के खिजुरटोली का रहने वाला है.

कासिफ जिस बाइक से वह स्टंट कर रहा था, पुलिस ने उसे उसके घर से बरामद कर लिया है. हालांकि कासिफ अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. वह फरार हो गया है. दो दिन पहले स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर लोगों ने रांची पुलिस से इसकी शिकायत की थी.

मंत्री ने दिया था आदेश

कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर स्टंट करने के मामले को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बरुआ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट मैसेज को अटैच करते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि स्टंट करने वाले लड़कों को चिन्हित कर इन्हें परिवहन का नियम बताएं और अविलंब कार्रवाई करें.

मंत्री ने अपने पोस्ट में कहा था- यह लोग हुड़दंग करने वाले हैं, इन से यह पूछा जाए की जीवन अनमोल है या जलवा. मंत्री दीपक बरुआ के एक्स हैंडल पर मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस एक्टिव हो गई थी.

रांची के ट्रैफिक एसपी ने मंत्री को यह आश्वास्त किया था कि वीडियो में दिख रहे युवाओं की पहचान की जा रही है. उसके खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उसे ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी. सड़क सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp