Search

कोरोना के बाद डिप्रेशन से जूझ रहीं थीं यूट्यूबर ऐश्वर्या ,शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : यूट्यूबर ऐश्वर्या मोहनराज कई दिनों से सोशल मीडिया से गायब थीं, अब ऐश्वर्या ने खुद इसके पीछे की वजह बताया है . हाल ही में ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें  उन्होंने बताया कि उन्हें कोविड हो गया था, जिसके चलते खुद को क्वारंटीन करना पड़ा. इस दौरान उन्हें मानसिक रूप से भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा.

 

Uploaded Image

 

 

स्टोरी में ऐश्वर्या  ने लिखा - मैं क्यों गायब हो गई थी.मैंने इसकी कोई योजना नहीं बनाई थी, लेकिन ऐसा ही हो गया. मुझे कोविड हो गया था और मैं पूरी तरह से परेशान हो गई थी. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया और अपने पति से दूर रहने लगी - जो मेरी मानसिक स्थिति के लिए बहुत बुरी बात साबित हुई. मैं डिप्रेशन से गुज़र रही हूं और हां, अगर मेरे पापा ये पढ़ रहे हैं - मैं डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले लूंगी यही जीवन है - ऐश्वर्या का भावुक संदेश

 

 

आगे उन्होंने कहा -बताने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है. मेरे कुछ कमबैक वीडियोज़ देख लीजिए, सब समझ आ जाएगा.लेकिन इस सबका सार यह है कि ज़िंदगी कभी-कभी हॉरर स्टोरी जैसी हो सकती है.यही जीवन है, यही दस्तूर है

 

 

कौन हैं ऐश्वर्या मोहनराज ;  ऐश्वर्या मोहनराज एक लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं. उन्हें 2018 में अमेज़न प्राइम वीडियो के कॉमिक्स्तान सीज़न 1 में टॉप 10 प्रतियोगियों में जगह मिलने के बाद खास पहचान मिली थी.इसके बाद से वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, जहां वे शॉर्ट कॉमेडी वीडियो और स्केचेज़ बनाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7.27 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp