यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी से इस्तीफा देने का किया ऐलान, बताई वजह

Patna : बिहार के मशहूर यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर इस बात का ऐलान किया है. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद मनीष कश्यप थाना जाकर गिरफ्तारी देंगे. दरअसल मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना में महिलाओं की पिटाई से जुड़ी एक खबर चलाई थी. जिसके बाद स्थानीय साइबर थाने में गलत सूचना फैलाने के आरोप में उनके और कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इससे नाराज मनीष कश्यप ने शुक्रवार को बीजेपी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. इसके बाद वे गिरफ्तारी देंगे. बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान ही मनीष कश्यप ने बीजेपी जॉइन की थी.
Leave a Comment