Search

‘द 50’ शो में युविका चौधरी-प्रिंस नरुला की एंट्री कन्फर्म, शेयर किया वीडियो

Lagatar desk : जल्द ही टीवी पर एक नया रियलिटी शो ‘द 50’ दस्तक देने जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. इस शो में कई जाने-माने सेलेब्स हिस्सा लेते नजर आएंगे. इसी बीच शो से जुड़े पहले सेलिब्रिटी कपल के नाम सामने आ गए हैं.रियलिटी शो ‘द 50’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं सेलिब्रिटी कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरुला. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की जानकारी  दी है 

 


‘द 50’ को लेकर एक्साइटेड हैं युविका और प्रिंस


‘रोडीज’, ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज़ जीत चुके प्रिंस नरुला अब अपनी पत्नी युविका चौधरी के साथ एक बार फिर रियलिटी टीवी पर नजर आएंगे. प्रिंस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा -द लायन का बुलावा आया हो और हम ना आएं, ऐसा हो ही नहीं सकता.वहीं युविका चौधरी ने भी शो को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए लिखा -एक नई शुरुआत… ‘द 50’ के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.

 

 

निक्की तंबोली और अरबाज पटेल भी होंगे शो का हिस्सा


युविका और प्रिंस के अलावा, रियलिटी शो ‘द 50’ में एक और चर्चित सेलिब्रिटी कपल नजर आएगा. शो में निक्की तंबोली और अरबाज पटेल भी हिस्सा लेते दिखेंगे. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.अरबाज पटेल को आखिरी बार रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में देखा गया था, जबकि निक्की तंबोली हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आई थीं.

 

कब और कहां देख सकेंगे ‘द 50’?


शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा जल्द किया जाएगा. ‘द 50’ एक अलग कॉन्सेप्ट वाला रियलिटी गेम शो होगा.यह शो 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे स्ट्रीम किया जाएगा, वहीं कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे इसका टेलीकास्ट होगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp