Search

युवराज सिंह ने खास अंदाज में दी पत्नी हेजल को जन्मदिन की बधाई,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk :टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह आज अपनी पत्नी हेजल कीच का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. हेजल कीच के 38वें जन्मदिन के खास मौक पर युवराज ने अपने इंस्टाग्राम पर स्वीट फैमिली पोस्ट शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - जन्मदिन की शुभकामनाएं हेज़ी जिस तरह से आप हमारी छोटी सी दुनिया को संभाल कर रखती हैं, वह अविश्वसनीय से कम नहीं है .आपको हमारे बच्चों की अद्भुत माँ और हमारे परिवार की चट्टान बनते देखना मेरे दिल को और भी ज़्यादा प्यार से भर देता है. उम्मीद है कि आपका आने वाला साल बेहतरीन रहे आपसे प्यार करता हूँ
https://www.instagram.com/reel/DGmg806SUz6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DGmg806SUz6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

">

इन फिल्मों में नजर आ  चुकी है  हेजल कीच

बता दें कि हेजल  हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर एंड चैंबर ऑफ सीक्रेट हैरी पॉटर एंड द प्रिजनर अज्काबन और हैरी पॉटर एंड गॉबलेट ऑफ फायर का हिस्सा रह चुकी हैं. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म बिल्ला से एंट्री की. इसके बाद सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड से उन्हें बॉलीवुड में मौका मिला. वहीं, बॉडीगार्ड के बाद हेजल ने हिंदी, तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में आइटम नंबर ही किए. हेजल बिग बॉस 7 (2013) में बतौर कंटेस्टेंट भाग ले चुकी हैं. हेजल ने साल 2016 में युवराज सिंह से शादी रचाई और फिर घर संभालना शुरू कर दिया.  
Follow us on WhatsApp