Lagatar desk : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने बीते बुधवार (23 जुलाई) को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर वह अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ लंदन में घूमते नजर आए. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
आरजे महवश ने दी खास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई
जन्मदिन के मौके पर आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. इस तस्वीर में चहल एक रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैजुअल टी-शर्ट और चश्मा पहना हुआ है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-जन्मदिन की शुभकामनाएं युजवेंद्र. उम्रदराज होना ज़िंदगी का हिस्सा है, और ज़िंदगी के दूसरे हिस्से और भी ज्यादा खराब हैं. इसलिए शुभकामनाएं.इसके साथ उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी भी लगाया
लगातार सुर्खियों में रहते हैं चहल और महवश
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की नजदीकियों की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है और सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के पोस्ट्स में अक्सर मौजूद रहते हैं. अब चर्चा इस हद तक पहुंच गई है कि दोनों की शादी की अटकलें भी लगाई जा रही हैं, हालांकि दोनों ने अब तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
महवश ने शादी को लेकर किया मज़ाकिया पोस्ट
हाल ही में आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर शादी से जुड़ा एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा - कुछ न्यूज चैनल्स दावा कर रहे हैं कि 31 जून को मेरी शादी है. ये उसकी तस्वीरें हैं. बस दूल्हा भाग गया है. करेगा कोई मुझसे शादी.इस पोस्ट को महवश ने न्यूज चैनलों पर तंज कसते हुए किया था, और फैंस ने इसे मज़ेदार अंदाज़ में लिया.
धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चर्चा में चहल का नया रिश्ता
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी. हालांकि, साल 2025 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद से ही चहल और आरजे महवश के बीच रिश्ते की अफवाहें ज़ोर पकड़ने लगीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment