Lagatardesk : भारतीय पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर किलकारी गूंजी हैं. पत्नी सागारिका घाटगे ने बेटे को दिया जन्म. शादी के 8 साल बाद कपल माता-पिता बने हैं.साथ ही उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम भी रिवील किया हैं
View this post on Instagram
“>हाल ही में कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- घर बेबी ब्वॉय का आगमन हुआ है, जिसका नाम फतेहसिंह खान हैं.शेयर किए तस्वीर में जहीर खान सोफे में बैंठे नजर आ रहे है और अपने हाथ मे न्यू बेबी को लिए काफी खुश नजर आ रहे है.
बता दे की पूर्व स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे साल 2018 में विवाह के बंधन में बंधे थे. शादी के 8 साल बाद दोनों की जिंदगी में खुशियों की बहार आई है.