कई जिलों में रहे डीएसपी
पुलिस सेवा में आने के बाद राजीव रंजन सिंह जहानाबाद, शेरघाटी, चतराऔर हटिया में डीएसपी रहे. जमशेदपुर सिटी डीएसपी का पद भी संभाला. जिसके बाद इन्होंने जमशेदपुर में एएसपी, जमशेदपुर ग्रामीण एसपी, रांची के सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी के अलावा सिमडेगा, गोड्डा और पाकुड़ में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दी. कोल्हान क्षेत्र के डीआईजी के पद पर रहने के बाद जैप में पोस्टिंग हुई, जहां से आज रिटायर हुए. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/many-murders-have-already-happened-in-the-area-considered-to-be-high-security-zone-of-ranchi/">रांचीके हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले इलाकों में पहले भी हो चुकी है कई हत्याएं
राष्ट्रीय वीरता पदक मिल चुका है
राजीव रंजन सिंह को पुलिस सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए आंतरिक सुरक्षा पदक, झारखंड राज्य सराहनीय सेवा पदक, राष्ट्रपति सराहनीय पदक और राष्ट्रीय वीरता पदक मिल चुका है. इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी">https://lagatar.in/morhabadi-shopkeepers-association-started-camping-campaign-leaving-home-and-took-to-the-road-with-family/">मोरहाबादीदुकानदार संघ ने डेरा डालो अभियान किया शुरू, घर छोड़ परिवार संग सड़क पर उतरे [wpse_comments_template]

Leave a Comment