डायरेक्टर को नॉमिनेट करने का अधिकार सोनी के पास होगा
दोनों कंपनी के टीवी कारोबार, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी का भी मर्जर होगा. बोर्ड में ज्यादातर डायरेक्टर को नॉमिनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप के पास होगा. हालांकि मौजूदा प्रोमोटर फैमिली Zee के पास अपनी शेयरहोल्डिंग को 3.99 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का विकल्प होगा. बोर्ड ने कंपनी के वित्तीय मामलों के अलावा भविष्य में होने वाले विस्तार योजना पर भी बात की है. बोर्ड ने कहा है कि मर्जर से शेयरहोल्डर और हिस्सेदारों के हितों का कोई नुकसान नहीं होगा. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-slaughter-house-worth-17-crores-is-closed-the-government-could-not-make-a-regulation-in-3-years-mla-pradeep-yadav/">झारखंडविधानसभा : बंद पड़ा है 17 करोड़ का स्लॉटर हाउस, 3 साल में एक रेगुलेशन नहीं बना सकी सरकार- विधायक प्रदीप यादव
बोर्ड ने साइन किया बाइडिंग एग्रीमेंट
बोर्ड ने 90 दिनों के ड्यू डिलिजेंस के पूरा होने से पहले बाइडिंग एग्रीमेंट पर साइन कर दिये हैं. बाइडिंग एग्रीमेंट का मतलब है कि अब ZEE का मर्जर सिर्फ Sony के साथ ही होगा. मालूम हो कि पहले दोनों कंपनियों के बीच नॉन बाइडिंग एग्रीमेंट था. यानी अगर 90 दिनों तक दोनों पार्टियां अगर चाहती तो इस एग्रीमेंट को कैंसल कर सकती थीं. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-deepika-pandey-targeted-the-secretary-of-the-drinking-water-department-said-neither-pick-up-the-phone-nor-do-call-back/">झारखंडविधानसभा : दीपिका पांडेय ने पेयजल विभाग के सचिव पर साधा निशाना, कहा- ना फोन उठाते है, ना ही कॉल बैक करते हैं
मर्जर से इस सेक्टर और बिजनेस में आयेगी तेजी
विश्लेषकों का कहना है कि Zee और Sony के एक साथ आने से दोनों कंपनियों के बीच जबरदस्त तालमेल होगा. इससे कारोबार और सेक्टर में तेजी आयेगी. इस मर्जर से भारत में 26 प्रतिशत दर्शकों की हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा मनोरंजन नेटवर्क तैयार होगा. इसके अलावा Zee-Sony संयुक्त रूप से हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल सेगमेंट में Q1FY22 डेटा के रूप में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो जायेगी. हिंदी फिल्मों में Zee-Sony इकाई के दर्शकों की संख्या 63 प्रतिशत हो जायेगी. इसे भी पढ़े : सपा">https://lagatar.in/raid-on-the-locations-of-sp-leaders-undisclosed-income-of-86-crores-detected-income-of-rs-68-crores-accepted/">सपानेताओं के ठिकानों पर रेड, 86 करोड़ की अघोषित आय का पता चला, 68 करोड़ रुपये की आय कबूली [wpse_comments_template]
Leave a Comment