Search

सुशांत सिंह मौत मामला : Zee News के मालिक सुभाष चंद्रा ने रिया चक्रवर्ती से मांगी माफी

Lagatar Desk :  जी न्यूज (Zee News) के मालिक सुभाष चंद्रा ने मांफी मांगी है. उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह की मौत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को टार्गेट कर जी न्यूज द्वारा की गयी रिपोर्टिंग के लिए माफी मांगी है. एक्स पर पोस्ट कर सुभाष चंद्रा ने कहा है कि सुशांत सिंह की मौत मामले में सीबीआई ने अपना क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दिया है. जिसके मुताबिक एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई केस नहीं बनता है. मैं (सुभाष चंद्रा) यह महसूस करता हूं कि मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया, जिसे जी न्यूज ने अपने संपादक और इसके रिपोर्टर्स ने के जरिये लीड किया. जी न्यूज के मालिक और अभिभावक होने के नाते मैं (सुभाष चंद्रा) रिया चक्रवर्ती से माफी मांगता हूं. हालांकि उसे आरोपी बनाने में उनकी खुद की कोई भूमिका नहीं थी. अंत में उन्होंने लिखा है कि मैं एक मुख रूद्राक्ष के जैसा हूं. बाहर और अंदर एक समान. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-4-36.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> टिप्पणी : जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा के माफी मांग लेने से अब ज्यादा कुछ फर्क तो नहीं पड़ने वाला, लेकिन उनकी माफी से भविष्य के लिए एक अच्छा उदाहरण मिलता है और यह एक सबक है. सुभाष चंद्रा के माफी से यह संदेश भी मिल रहा है कि किसी भी घटना में पत्रकारों को पुलिस, कोर्ट और जज बनने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. जो चीजें दिख रही है या दिखाया जा रहा है, वह वैसी ही हो, यह जरूरी नहीं. दर्शकों के लिए भी यह संदेश है कि ऐसी रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया संस्थानों, पत्रकारों को इग्नोर करें, तरजीह ना दें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp