धनबाद : बॉलीवुड फिल्मफेयर अवॉर्ड की रेस में धनबाद के वासेपुर निवासी जीशान कादरी की फिल्म हलाहल भी शामिल है. विगत साल 21 सितंबर लॉकडाउन के समय यह फिल्म ओटीटी फ्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले पर आधारित है. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. वरुण सोबती और सचिन जैसे मंझे हुए कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है. फिल्म की कहानी जीशान कादरी ने लिखी है, साथ ही फिल्म के निर्माता भी वही हैं. फिल्म फेयर ने दर्शकों के लिए वोटिंग लाइन खोलकर रखी है. फिल्मफेयर ओटीटी की वेबसाइट पर जाकर इस पसंदीदा फिल्म के पक्ष में वोटिंग कर विजेता बनाया जा सकता है. जीशान को मिल चुका है फिल्मफेयर अवार्ड 2013 में धनबाद पर दो पार्ट में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए भी जीशान कादरी को फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट राइटर का अवार्ड मिला था. हलाहल को अवार्ड मिलने पर यह जीशान का दूसरा फिल्मफेयर अवार्ड होगा. उन्होंने धनबाद में अपने प्रशंसकों से अधिक से अधिक संख्या में हलाहल को वोटिंग करने की अपील की है. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermos-anoop-gets-youth-leadership-award/">बेरमो
के अनूप को मिला यूथ लीडरशिप अवार्ड [wpse_comments_template]
जीशान की फिल्म हलाहल फिल्मफेयर अवार्ड की रेस में

Leave a Comment