London : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी यात्रा खत्म कर आज शनिवार को ब्रिटेन पहुंचे. खबर है जेलेंस्की यहां यूरोपीय देशों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई तीखी बहस के बाद अब जेलेंस्की के तेवर ढीले पड़ गये हें. उन्होंने एक नया ट्वीट कर इसकी झलक दिखाई है,जिसमें उनके सुर बदलते नजर आ रहे हैं. जेलेंस्की ने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमारा रिश्ता सिर्फ दो नेताओं से कहीं बढ़कर है. यह हमारे लोगों के बीच एक ऐतिहासिक और मजबूत रिश्ता है. इसलिए मैं हमेशा अपने देश की ओर से अमेरिकी राष्ट्र के प्रति आभार के शब्दों से शुरुआत करता हूं. अमेरिकी लोगों ने हमारे लोगों को बचाने में मदद की है मनुष्य और मानवाधिकार सबसे पहले आते हैं. हम वास्तव में आभारी हैं.हम अमेरिका के साथ केवल मजबूत संबंध चाहते हैं और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि हमारे पास वे होंगे.
शुक्रवार को ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में गर्मागरम बहस हो गयी
शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में गर्मागरम बहस हो गयी. ट्रंप और जेलेंस्की ने खनिज समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये. जेलेंस्की ट्रंप के साथ बहस के कुछ देर के बाद ही व्हाइट हाउस से निकल गये. हालांकि ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होनी थी लेकिन वह रद कर दी गयी. ज़ेलेंस्की ने इस घटना के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया था
हम सभी तरह के समर्थन के लिए अमेरिका के बहुत आभारी हैं
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया. हम सभी तरह के समर्थन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के बहुत आभारी हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों के द्विदलीय समर्थन के लिए भी उनका आभारी हूं. यूक्रेन के लोगों ने हमेशा इस समर्थन की सराहना की है, खासकर इन तीन वर्षों के आक्रमण के दौरान. जेलेंस्की ने लिखा कि अमेरिकी मदद हमारे अस्तित्व को बचाने में महत्वपूर्ण रही है. मैं इसे स्वीकार करना चाहता हूं. कठिन वार्ता के बावजूद, हम रणनीतिक साझेदार बने हुए हैं. लेकिन हमें अपने साझा लक्ष्यों को सही मायने में समझने के लिए एक-दूसरे के साथ ईमानदार और सीधे बने रहने की जरूरत है.
हम शांति चाहते हैं,इसीलिए मैं अमेरिका आया और राष्ट्रपति ट्रंप से मिला
जेलेंस्की ने कहा कि हम शांति चाहते हैं. इसीलिए मैं अमेरिका आया और राष्ट्रपति ट्रंप से मिला. खनिजों पर समझौता सुरक्षा गारंटी और शांति के करीब पहुंचने की दिशा में पहला कदम है. हमारी स्थिति कठिन है, लेकिन हम लड़ाई बंद नहीं कर सकते और यह गारंटी नहीं ले सकते कि पुतिन कल वापस नहीं आयेंगे. अमेरिका के समर्थन के बिना यह मुश्किल होगा।.लेकिन हम अपनी इच्छाशक्ति, अपनी स्वतंत्रता या अपने लोगों को नहीं खो सकते. हमने देखा है कि कैसे रूसी हमारे घरों में घुसे और लोगों को मार डाला. कोई भी कब्जे की एक और लहर नहीं चाहता. अगर हमें नाटो में स्वीकार नहीं किया जा सकता है तो हमें अमेरिका में अपने सहयोगियों से सुरक्षा गारंटी की कुछ स्पष्ट संरचना की आवश्यकता है.
यह हमारी आजादी और हमारे अस्तित्व की लड़ाई है
जेलेंस्की ने कहा, हमारे लिए राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन पाना बहुत जरूरी है. वह युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. हमसे अधिक कोई शांति नहीं चाहता. यह हमारी आजादी और हमारे अस्तित्व की लड़ाई है. राष्ट्रपति रीगन ने एक बार कहा था, शांति का मतलब सिर्फ युद्ध की अनुपस्थिति नहीं है. हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की बात कर रहे हैं. सभी के लिए स्वतंत्रता, न्याय और मानवाधिकार. लिखा कि पुतिन के साथ युद्धविराम काम नहीं करेगा. उन्होंने पिछले दस सालों में 25 बार युद्धविराम तोड़ा है. वास्तविक शांति ही एकमात्र समाधान है.
खनिज समझौते के लिए तैयार, लेकिन सुरक्षा की गारंटी चाहिए
जेलेंस्की ने कहा कि हम खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं. यह सुरक्षा गारंटी की दिशा में पहला कदम होगा. लेकिन यह पर्याप्त नहीं, हमें इससे ज्यादा की जरूरत है. जेलेंस्की ने सुरक्षा गारंटी के बिना युद्ध विराम को यूक्रेन के लिए खतरनाक करार दिया. कहा कि हम तीन साल से लड़ रहे हैं. यूक्रेनी लोगों को यह जानने की जरूरत है कि अमेरिका हमारे पक्ष में खड़ा है. मैं रूस पर यूक्रेन की स्थिति नहीं बदल सकता, रूसी हमें मार रहे हैं. रूस हमारा दुश्मन है और यही सच्चाई है. जिसका हम सामना कर रहे हैं. यूक्रेन को एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति चाहिए. हमें बातचीत की मेज पर मजबूत होना चाहिए. कहा कि शांति तभी आ सकती है जब हमें पता हो कि हमारे पास सुरक्षा की गारंटी है. कहा कि जब हमारी सेना मजबूत है और हमारे साथी हमारे साथ हैं.
हम अकेले रूस को नहीं रोक सकते
उन्होंने कहा कि अकेले युद्ध बहुत लंबा है. हमारे पास उन्हें पूरी तरह से खत्म करने के लिए पर्याप्त हथियार नहीं हैं. जब कोई नुकसान के बारे में बात करता है, तो हर एक जीवन मायने रखता है. रूस ने हमारे घरों पर हमला किया, हमारे लोगों को मार डाला और हमें मिटाने की कोशिश की. यह सिर्फ इलाकों या संख्याओं के बारे में नहीं है. यह असल जिंदगी के बारे में है. यही बात हम सभी को समझनी चाहिए.
अमेरिका हमारे पक्ष में मजबूती से खड़ा हो
जेलेंस्की ने कहा मैं चाहता हूं कि अमेरिका हमारे पक्ष में और अधिक मजबूती से खड़ा हो, यह सिर्फ दो देशों के बीच का युद्ध नहीं है. रूस इस युद्ध को हमारे क्षेत्र और हमारे घरों में लाया है. वे गलत हैं क्योंकि उन्होंने हमारी क्षेत्रीय अखंडता का अनादर किया है.सभी यूक्रेनवासी हमारे पक्ष में अमेरिका की मजबूत स्थिति सुनना चाहते हैं. यह समझ में आता है कि अमेरिका पुतिन के साथ बातचीत की कोशिश कर रहा है. लेकिन अमेरिका ने हमेशा ताकत के माध्यम से शांति की बात की है. हम सब मिलकर पुतिन के खिलाफ मजबूत कदम उठा सकते हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment