: प्रशासन के खिलाफ उबले शहरवासी, जुलूस निकाल की नारेबाजी, धरना पर बैठे इसे लेकर सुनील कुमार महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित प्रदेश के दिग्गज नेताओं को पत्र लिखा है. जिन जिलों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं मिला है, उसमें गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी, लातेहार, पश्चिम सिंहभूम और दुमका शामिल है. पत्र की प्रतिलिपि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सभी सांसद, विधायकों को भी दी गई है.
पिछड़े को आबादी के अनुपात में नहीं दिया गया है आरक्षण
शुभम संदेश से बातचीत में अधिवक्ता सुनील कुमार महतो ने कहा कि आरक्षण रोस्टर में बहुत झोल है. पिछड़े को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण नहीं दिया गया है. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को आबादी के अनुपात में ज्यादा आरक्षण दे दिया गया है. इससे पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सरकारी सेवाओं में आने के अवसर सीमित होते जा रहे हैं. ऐसे में जिलावार नियुक्ति प्रक्रिया (जो जल्द शुरू होने की संभावना है) में पिछड़े वर्ग अपनी हिस्सेदारी से वंचित रह जाएंगे. सुनील कुमार महतो ने इसपर संज्ञान लेने की मांग की है. राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े का जिक्र करते हुए सुनील कुमार महतो ने कहा जिन जिलों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की आबादी कम है, वहां भी उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. यह आरक्षण पिछड़े वर्ग के आरक्षण को काट कर दी गई है.जिला कुल सवर्ण आबादी (प्रतिशत में) ईडब्ल्यूएस का आरक्षण
- प. सिंहभूम 8.77 प्रतिशत 10 प्रतिशत
- लोहरदगा 9.09 प्रतिशत 10 प्रतिशत
- सिमडेगा 5.54 प्रतिशत 10 प्रतिशत
- गुमला 7.24 प्रतिशत 10 प्रतिशत
- खूंटी 6.44 प्रतिशत 10 प्रतिशत
- लातेहार 9.55 प्रतिशत 10 प्रतिशत
- दुमका 6.34 प्रतिशत 10 प्रतिशत
खूंटी सहित राज्य के कई जिलों में पिछड़ों को आरक्षण नहीं : नीलकंठ
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सूचना के तहत बताया कि मीडिया में आज जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन हुआ है. जिसमें पांच-छह जिले ऐसे हैं, जहां एक वर्ग को शून्य कर दिया गया है. कहा कि खूंटी, सिमडेगा सहित पांच जिले ऐसे हैं, जहां ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया गया है. उन्होंने जानना चाहा कि क्या इन जिलों में ओबीसी नहीं हैं. उन्होंने मांग की है कि इन जिलों में भी ओबीसी को आरक्षण की व्यवस्था की जाए. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-ban-on-playing-dj-in-ram-navami-continues-prohibitory-orders-will-remain-in-force/">हजारीबाग: रामनवमी में डीजे बजाने पर प्रतिबंध जारी, लागू रहेगी निषेधाज्ञा [wpse_comments_template]