Search

जिम्बाब्बे ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में रचा इतिहास, दर्ज की वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत

Sports Desk : जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में इतिहास रच दिया है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ 408/6 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच के हीरो बने जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स. उन्होंने 101 गेंद में 174 रनों की शानदार पारी खेली. दमदार बल्लेबाजी के बाद टीम ने धारदार गेंदबाजी की. सिर्फ 104 रन पर यूनाइटेड स्टेट्स को समेट दिया. इसके साथ ही 304 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया. जिम्बाब्बे ने वनडे के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जो उसने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया है. जिसमें भारत ने श्रीलंका को 317 रनों के विशाल अंतर से हराया था.

सीन विलियम्स ने जिम्बाब्बे के लिए बनाया दूसरा सबसे तेज शतक

इस मैच के हीरो जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स रहे. उन्होंने 101 गेंद में शानदार 174 रन की पारी खेली. इस तरह वह टूर्नामेंट में अब 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. जॉयलॉर्ड गम्बी और इनोसेंट कैया ने मिलकर जिम्बाब्वे के लिए 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. तीसरे नंबर पर आए  कप्तान सीन विलियम्स ने यूएसए के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद महज 65 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. जो जिम्बाब्वे के लिए दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है.

ऐसे ढही अमेरिका की पारी

जिम्बाब्वे के 408 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. रिचर्ड नग्रावा ने तीसरे ओवर में स्टीवन टेलर (0) को विकेट के पीछे कैच कराकर पहला झटका दिया. अपने अगले ओवर में रिचर्ड नग्रावा ने विकेट के पीछे सुशांत मोदानी (6) को आउट किया. कप्तान मोनांक पटेल भी छठे ओवर में ब्रैड इवांस का शिकार बने. इसके बाद अमेरिका की पारी बिखर गई. जल्द ही स्कोर 45/6 हो गया. और सिर्फ 104 रन के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. इसे भी पढ़ें : सर्वर">https://lagatar.in/registry-offices-slowed-down-due-to-server-problems-work-disrupted-across-the-state/">सर्वर

की परेशानी से सुस्त हुई रजिस्ट्री कार्यालयों की रफ्तार, पूरे राज्य में बाधित रहा काम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp