सीन विलियम्स ने जिम्बाब्बे के लिए बनाया दूसरा सबसे तेज शतक
इस मैच के हीरो जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स रहे. उन्होंने 101 गेंद में शानदार 174 रन की पारी खेली. इस तरह वह टूर्नामेंट में अब 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. जॉयलॉर्ड गम्बी और इनोसेंट कैया ने मिलकर जिम्बाब्वे के लिए 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. तीसरे नंबर पर आए कप्तान सीन विलियम्स ने यूएसए के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद महज 65 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. जो जिम्बाब्वे के लिए दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है.ऐसे ढही अमेरिका की पारी
जिम्बाब्वे के 408 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. रिचर्ड नग्रावा ने तीसरे ओवर में स्टीवन टेलर (0) को विकेट के पीछे कैच कराकर पहला झटका दिया. अपने अगले ओवर में रिचर्ड नग्रावा ने विकेट के पीछे सुशांत मोदानी (6) को आउट किया. कप्तान मोनांक पटेल भी छठे ओवर में ब्रैड इवांस का शिकार बने. इसके बाद अमेरिका की पारी बिखर गई. जल्द ही स्कोर 45/6 हो गया. और सिर्फ 104 रन के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. इसे भी पढ़ें : सर्वर">https://lagatar.in/registry-offices-slowed-down-due-to-server-problems-work-disrupted-across-the-state/">सर्वरकी परेशानी से सुस्त हुई रजिस्ट्री कार्यालयों की रफ्तार, पूरे राज्य में बाधित रहा काम [wpse_comments_template]
Leave a Comment