कलवर्ट निर्माण में गड़बड़झाला, जांच की मांग
[caption id="attachment_370662" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="165" /> कलवर्ट निर्माण का जायजा लेते जिप सदस्य[/caption] Nirsa : जीटी रोड पर जलजमाव रोकने के लिए एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत में ईसीएल मुगमा एरिया द्वारा कलवर्ट निर्माण में जमकर लूट खसोट का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत मिलने पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 29 के जिप सदस्य मो. गुलाम कुरैशी ने स्थल का औचक निरीक्षण किया और निर्माण में घोर अनिमितता पाई. प्राक्कलन के अनुरूप कार्य धरातल पर नहीं किया जा रहा है. कुरैशी जेई पर खूब बरसे और कहा कि प्रबंधन जांच करे एवं कमीशन खोरी के चक्कर मे ना रहे. कलवर्ट में घोर अनिममितता बरती जा रही है. अगर सही ढंग से कार्य नहीं हुआ तो मुख्य सडक पर जल जमाव बना रहेगा. कहा कि प्रबंधन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-investigation-started-in-case-of-death-of-4-laborers-due-to-submergence-of-underpass/">धनबाद:
अंडरपास की मिट्टी धंसने से 4 मजदूरों के मौत मामले की जांच शुरू [wpse_comments_template]

Leave a Comment