की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
6 महीने में शेयरों की कीमत 169.10 रुपये से गिरकर 57.65 रुपये पर पहुंची
बता दें कि 16 नवंबर 2021 को जौमेटो के शेयरों की कीमत 169.10 रुपये के हाई लेवल पर थी. इसके बाद से यह लगातार गिर ही रहा है. इस स्टॉक के भाव में जनवरी के आखिर में सबसे बड़ी गिरावट आयी थी. जनवरी में इसके शेयरों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आयी थी. जिसके बाद यह स्टॉक 100 रुपये से नीचे पहुंच गया था. जो शुक्रवार को 52-सप्ताह के निचले स्तर 57.65 रुपये पर आ गया. इसे भी पढ़े : सौरव">https://lagatar.in/amit-shah-has-dinner-at-sourav-gangulys-house-discussion-started-in-political-circles-on-dinner-diplomacy/">सौरवगांगुली के घर डिनर किया अमित शाह ने, राजनीतिक गलियारों में डिनर डिप्लोमेसी पर चर्चा शुरू
6 महीने में 86,964 करोड़ घटा मार्केट कैप
मालूम हो कि आज यानी शनिवार को जौमेटो के शेयरों में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. शेयर 0.90 फीसदी चढ़कर 61.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. मालूम हो कि नवंबर में कंपनी का मार्केट कैप 1,33,144.38 करोड़ था. जो 7 मई को घटकर 46,180 करोड़ हो गया. इस तरह 6 महीने में कंपनी का मार्केट कैप 86,964 करोड़ कम हो गया है. इसे भी पढ़े : आखिर">https://lagatar.in/after-all-who-is-tejendra-bagga-which-has-become-a-battle-for-the-nose-of-the-governments/">आखिरतेजेन्द्र बग्गा है कौन, जो सरकारों की नाक की लड़ाई बन गया!
शेयर बाजार में जबरदस्त हुई थी लिस्टिंग
गौरतलब है कि जौमेटो के शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग के बाद कुछ दिनों तक अच्छा परफॉर्म किये थे. लिस्टिंग के दिन ही इसमें 65 फीसदी से ज्यादा की तेजी आयी थी. जोमैटो के शेयर का इश्यू प्राइस 76 रुपये था. लेकिन यह 52.63 फीसदी चढ़कर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाये थे. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-will-send-summons-to-ias-pooja-singhal-ca-and-her-brother-are-being-questioned/">BIGBREAKING : ईडी IAS पूजा सिंघल को भेजेगा समन, CA और उसके भाई से हो रही पूछताछ [wpse_comments_template]

Leave a Comment