हिंसा मामला : डीजीपी ने CID जांच का दिया आदेश)
डील से जौमेटो को होगा जबरदस्त फायदा
बता दें कि जोमैटो 4,447 करोड़ में ब्लिंकिट को खरीदने वाली है, जो इसके पिछले वैल्यूएशन से 43 फीसदी कम है. माना जा रहा है इस डील से जोमैटो को जबरदस्त फायदा होगा. कंपनी को ग्रॉसरी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में मदद मिलेगी. हालांकि कंपनी को बिग-बास्केट, रिलायंस समर्थित डनजो, जेप्टो से चुनौती मिलने वाली है जो इस क्षेत्र में मौजूद है. बता दें कि ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इसे भी पढ़े : रांची-खूंटी">https://lagatar.in/three-plfi-militants-caught-on-ranchi-khunti-border-bags-and-items-of-daily-use-recovered/">रांची-खूंटीसीमा पर पकड़े गये तीन PLFI उग्रवादी, पिट्ठू और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद
शुक्रवार को जोमैटो के शेयर 1.37 फीसदी की तेजी
शुक्रवार को शेयर बाजार के बंद होने पर जोमैटो के शेयर 1.37 फीसदी के उछाल के साथ 70.50 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि यह अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. जोमैटो का मार्केट कैप 55,509 करोड़ है. जोमैटो के शेयरों की कीमत 169 रुपये के लेवल तक पहुंच चुकी है. लेकिन उन स्तरों से शेयर में भारी गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/news-update-evening-news-diary-25-june-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।25 June।।हेमंत की अफसरों को नसीहत।।निशिकांत का नया दावा।।पीएम मोदी को सुप्रीम राहत।।दुमका में मातम में बदला जश्न।।सनकी SI ने ये क्या किया।।केरल में तनाव।।महाराष्ट्रः शिंदे मजबूत,उद्धव असहाय।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment