LagatarDesk : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने जोमैटो का नाम बदलकर “इटरनल” रखने का फैसला किया है. बोर्ड से नाम बदलने को मंजूरी मिल गयी है. हालांकि अभी शेयरधारकों, मंत्रालय और दूसरे जरूरी अधिकारियों से मंजूरी लेनी बाकी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी की वेबसाइट का एड्रेस ‘जोमैटो डॉट कॉम’ से ‘इटरनल डॉट कॉम’ हो जायेगा. हालांकि ब्रांड नेम में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. यह जोमैटो ही रहेगा. सिर्फ कंपनी का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) कर दिया जायेगा. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बीएसई को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है.
ब्रांड नेम में नहीं किया जायेगा कोई बदलाव
बीएसई को दिये गये पत्र में दीपिंदर गोयल ने बताया कि जब कंपनी ने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तभी से “इंटरनल” नाम का उपयोग शुरू किया गया था, ताकि कंपनी और उसके ब्रांड/ऐप के बीच अंतर किया जा सके. गोयल ने कहा कि भविष्य में जब जोमैटो अन्य प्लेटफार्मों पर अपनी पहचान बनायेगा, तब इस नये नाम का सार्वजनिक ऐलान किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि अब जब ब्लिंकिट के साथ स्थिति मजबूत हो गयी है, तो नाम बदलकर “इंटरनल लिमिटेड” रखा गया है. लेकिन कंपनी अपने ऐप का नाम नहीं बदलेगी. “इटरनल” नाम में चार मुख्य बिजनेस शामिल होंगे : जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर.