Ranchi: दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के नवनियुक्त सदस्य सतीश सिन्हा ने मंगलवार को हटिया व रांची स्टेशन का जायजा लिया. उन्होंने हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक समेत अन्य प्लेटफार्मों की यात्री सुविधाओं एवं सफाई आदि की जानकारी ली. उन्होंने कमियों को दूर करने का निर्देश रेल अधिकारियों को दिया. साथ ही उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली.
यात्रियों की सुरक्षा पर दें विशेष ध्यान
रांची रेल मंडल से खुलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संबंध में जानकारी ली. सिन्हा ने कुंभ मेला से संबंधित स्टाल व बैनर लगाकर यात्रियों को पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया. ताकि कुंभ जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों के आने-जाने सहित अन्य जानकारियां ठीक से मिल सके. उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं प्लेटफार्म पर मौजूद खाने-पीने के स्टॉल पर कार्य करने वाले बिना ड्रेस कोड व आइडी लगाए काम कर रहे हैं.
इस पर उन्होंने अधकारियों से कहा कि लगातार चेकिंग करें कोई बिना ड्रेस कोड या आइडी नंबर लगाए काम न करें. यदि ऐसा करते पकड़ा जाए तो जुर्माना लगाएं. हटिया व रांची स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान सतीश सिन्हा ने यात्री सुविधाओं में सुधार को लेकर कई सुझाव व निर्देश दिए. दोनों स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. मौके पर हटिया स्टेशन मैनेजर ध्रुव कुमार, सीआइ विकास कुमार, अनुराग कुमार, भाजपा हटिया मंडल अध्यक्ष राम मनोज साहू, दुर्गेश कुमार, तरुण कुमार दास आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ही असली आजादी…कहने वाले भागवत पर बरसी उद्धव सेना, कहा, वो संविधान निर्माता नहीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3