Search

जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोई पत्नी, फैंस की उमड़ी भीड़

Lagatar desk :  सिंगर जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया था. उनके अचानक निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. आज उनका अंतिम संस्कार असम के कामरूप जिले के कमरकुची स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

 

 

माहौल भावुक, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

अंतिम संस्कार के दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया. जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग का रो-रोकर बुरा हाल था.परिवार, मित्र और प्रशंसकों की आंखें नम थीं. 52 वर्षीय जुबिन गर्ग ने असमिया और बॉलीवुड संगीत को जो योगदान दिया है, वह हमेशा याद किया जाएगा.

 

हजारों फैंस ने दी अंतिम विदाई


‘या अली’ और ‘दिल तू ही बता’ जैसे मशहूर गीतों को आवाज देने वाले जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए. असमिया और हिंदी संगीत में अपनी खास पहचान बना चुके इस कलाकार को लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी.

 

 

नेताओं और हस्तियों ने जताया शोक


अंतिम संस्कार में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई गणमान्य नेता और सांस्कृतिक जगत की हस्तियां मौजूद रहीं. सभी ने जुबिन गर्ग के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें असम का सांस्कृतिक रत्न बताया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp