Lagatar desk : सिंगर जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया था. उनके अचानक निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. आज उनका अंतिम संस्कार असम के कामरूप जिले के कमरकुची स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
#WATCH कामरूप, असम | असमिया गायक ज़ुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग, कमरकुची, उत्तरी कैरोलिना गाँव के एक श्मशान घाट पर अपने पति ज़ुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार के दौरान रो पड़ीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2025
(सोर्स: डीआईपीआर) pic.twitter.com/viHbU1GNon
माहौल भावुक, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
अंतिम संस्कार के दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया. जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग का रो-रोकर बुरा हाल था.परिवार, मित्र और प्रशंसकों की आंखें नम थीं. 52 वर्षीय जुबिन गर्ग ने असमिया और बॉलीवुड संगीत को जो योगदान दिया है, वह हमेशा याद किया जाएगा.
हजारों फैंस ने दी अंतिम विदाई
‘या अली’ और ‘दिल तू ही बता’ जैसे मशहूर गीतों को आवाज देने वाले जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए. असमिया और हिंदी संगीत में अपनी खास पहचान बना चुके इस कलाकार को लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी.
असम | असमिया गायिका ज़ुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कमरकुची के श्मशान घाट पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2025
(वीडियो सोर्स: DIPR) pic.twitter.com/W2a6altAXm
नेताओं और हस्तियों ने जताया शोक
अंतिम संस्कार में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई गणमान्य नेता और सांस्कृतिक जगत की हस्तियां मौजूद रहीं. सभी ने जुबिन गर्ग के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें असम का सांस्कृतिक रत्न बताया.
#WATCH | Kamrup, Assam | Assamese Singer Zubeen Garg was cremated in Kamarkuchi NC village with state honours
— ANI (@ANI) September 23, 2025
CM Himanta Biswa Sarma is also present
(Source: DIPR) pic.twitter.com/XaYwOWtQQ8
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment