Ranchi: आज रांची जिला में 10 राशन डीलरों को नई 4G e-PoS मशीनें दी गईं. इन मशीनों की मदद से लोगों को मिलने वाला राशन अब और सही, पारदर्शी और बिना गड़बड़ी के मिलेगा. यह मशीनें उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय सभागार में डीलरों को खुद सौंपीं. कार्यक्रम में कई अधिकारी और राशन डीलर मौजूद थे.
उपायुक्त ने कही ये बात
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन चाहता है कि हर लाभुक को उसका अनाज साफ-साफ, समय पर और बिना किसी गलत तरीके के मिले.
नई मशीनें आधार से पहचान, रियल-टाइम रिकॉर्ड और स्टॉक चेक करने की सुविधा देती हैं. इससे फर्जीवाड़ा या अनाज चोरी लगभग खत्म हो जाएगा.
नई मशीनों की खास बातें
ऑफलाइन चलती हैं → नेटवर्क न हो तो भी काम रुकेगा नहीं.
फिंगरप्रिंट से पहचान → सही व्यक्ति को ही राशन मिलेगा.
तुरंत डाटा अपलोड → प्रशासन तुरंत निगरानी कर सकता है.
उपायुक्त ने कहा कि सभी डीलर इन मशीनों का सही तरीके से इस्तेमाल करें और लोगों को उनका राशन समय पर और सही मात्रा में दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment