Search

अरशद हत्याकांड: आरोपी तौसीफ अंसारी गिरफ्तार, गाली-गलौज बनी हत्या का कारण

Ranchi : रांची पुलिस ने एक दिसंबर की रात हुई अरशद अंसारी की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त तौसीफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

 

यह घटना धुर्वा थाना क्षेत्र के सिठियो गांव में सोमवार रात में हुई. अरशद अंसारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई इरशाद अंसारी के लिखित आवेदन के आधार पर धुर्वा थाना में कांड संख्या 318/25 दर्ज किया गया.

 

अनुसंधान के दौरान, पुलिस ने नामजद अभियुक्त तौसीफ अंसारी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में तौसीफ अंसारी ने खुलासा किया. उसने बताया कि वह और मृतक अरशद अंसारी आपस में दोस्त थे. घटना की रात तौसीफ अंसारी अकेले घटनास्थल पर आग ताप रहे थे.

 

इसी बीच अरशद अंसारी वहां आया और नशे की हालत में था. अरशद ने तौसीफ को, उसके पिता को और बहन को गाली गलौज करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, अरशद ने अभियुक्त को गोली मारने की धमकी भी दी.

 

इस बात से आक्रोशित होकर, अभियुक्त तौसीफ अंसारी अपने घर गया, हथियार लेकर आया और गोली मारकर अरशद अंसारी की हत्या कर दी. सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार को यह जानकारी दी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp