- करीब 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और डेढ़ लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार
- राज्य में माइंस मिनरल्स, पर्यटन, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोबाइल, फूड प्रोसेसिंग में असीम संभावनाएं- सीएम
alt="" width="600" height="399" /> दिल्ली में आयोजित इंवेस्टर्स समिट के दौरान सीएम हेमंत सोरेन, उद्योग सचिव पूजा सिंघल समेत अन्य अधिकारी[/caption]
उद्योग सचिव ने दिया प्रेजेंटेशन
उद्योग सचिव पूजा सिंघल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जेआईआईपी, इथनॉल पॉलिसी, रोड कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक वेकिल पॉलिसी, आदित्यपुर क्लस्टर की दी जानकारी. उन्होंने बताया कि उद्योग स्थापित करने के लिये सरकार के पास 1000 एकड़ जमीन का लैंड बैंक उपलब्ध है. सोलर पार्क, ऑटो हब, इलेक्ट्रॉनिक निर्माण के हब के रूप में आने वाले दिनों में झारखंड जाना जाएगा.सेल 3 साल में 4000 करोड़ रुपये करेगा निवेश
इंवेस्टर समिट में उद्योग विभाग के साथ औद्योगिक घरानों ने विभिन्न क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये झारखंड में निवेश करने का एमओयू किया. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) 3 वर्षों में राज्य में 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस दौरान गुआ माइंस में और एक पैलेट प्लांट का निर्माण करेगा. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-former-state-president-of-bjp-said-bjp-will-appoint-two-health-volunteers-in-each-village/143758/">चाईबासा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले, प्रत्येक गांव में दो-दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त करेगी भाजपा
टाटा स्टील करेगा 3000 करोड़ का निवेश
इन्वेस्टर समिट में टाटा ग्रुप ने भी 3000 करोड़ निवेश करने की सहमति दी है. टाटा स्टील अगले 3 साल में झारखंड में 3000 करोड़ रुपये कोयला एवं लौह अयस्क के खदान और स्टील उत्पादन के क्षेत्र में निवेश करेगा.डालमिया 758 और आधुनिक 1900 करेगा निवेश
डालमिया भारत ग्रुप झारखंड में 758 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. यह निवेश एक नई सीमेंट यूनिट, एक सोलर पावर प्लांट और एक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में पीपीपी मोड में होगा. वहीं आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिर्सोसेज झारखंड में 1900 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. प्रेम रबर वर्कस लेदर पार्क और फुटवियर के क्षेत्र में 50 करोड़ रूपये का निवेश करेगा, जिससे 1000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fc-shocked-scottish-forward-greg-stuart-and-goas-ishant-pandita-signed/143765/">जमशेदपुरएफसी ने चौंकाया, स्कॉटिश फारवर्ड ग्रेग स्टुअर्ट और गोवा के इशांत पंडिता को किया गया साइन [wpse_comments_template]
Leave a Comment