Search

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बनेगा 100 बेड का कोविड अस्पताल, तैयारी पूरी

Patna : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर अब कहर बरपाने लगी है. पूरे बिहार में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके मद्देनजर अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है. सरकार अब नए अस्थायी कोविड अस्पतालों को तैयार करने में जुट गई है. इसी के तहत पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 100 बेडों का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है.

यहां सभी बेड पर पूरी तरह आइसीयू की तरह व्यवस्था होगी, जहां बेड, ऑक्सीजन से लेकर आईसीयू में होने वाले तमाम उपकरण होंगे. खास बात यह है कि यहां अस्पताल बनाये जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और दो-तीन दिन में ही शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही कोविड मरीजों की भर्ती का काम शुरू हो जायेगा.

कोरोना काल तक इसमें चलेगा इलाज

बताया गया कि कोरोना खत्म होते ही इसे फिर से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बदल दिया जाएगा. पिछली बार यहां मात्र 20 बेड पर ही आइसीयू की सुविधा थी. विदित हो कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बड़े हॉल हैं और कई कमरे भी हैं. इन जगहों पर कोरोना मरीजों को रखने के साथ ही उन्हें समय पर खाना खिलाने के लिए रसोई की भी व्यवस्था होगी. इसके साथ ही हर पाली में डॉक्टरों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी. इस कोविड अस्पताल के शुरू होने के बाद 100 कोविड मरीजों के लिए जगह उपलब्ध हो जाएगी.

Follow us on WhatsApp