Search

पूर्व मध्य रेल के रास्ते आज चली 100वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस

Ranchi: पूर्व मध्य रेलवे ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, डालटनगंज, टोरी स्टेशन होते हुए देश के विभिन्न राज्यों के लिए अबतक 100 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गई हैं. इनमें से 49 लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी, लखनऊ, दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों तक पहुंची. इन जगहों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ने से कोविड मरीजों के इलाज में मदद मिली है. भारतीय रेल की ऑक्सीजन एक्सप्रेस सेवाएं विभिन्न राज्यों में ग्रीन कॉरिडोर के रास्ते ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. 14 मई को दिन के 3 बजे तक भारतीय रेल ने 203 ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन किया है. इसके अलावा 15 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ऐसी हैं, जो अपने अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुकी हैं.

अबतक 203 ऑक्सीजन एक्सप्रेस

भारतीय रेल पर अपनी यात्रा पूरी कर चुकी 203 ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 100 ऑक्सीजन एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं धनबाद मंडल होकर ग्रीन कॉरिडोर के रास्ते देश के अलग-अलग जगह पहुंची. सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार पूर्व मध्य रेल ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के महत्व को देखते हुए इसे राजधानी एक्सप्रेस से कुछ कम लेकिन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की अपेक्षा अधिक गति से चलाया जा रहा है. तीव्र गति से समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस बिना रुके अधिकतम सौ किमी प्रतिघंटा तक की गति से दौड़ रही है. जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगभग 400 किमी में ऑक्सीजन एक्सप्रेस की औसत गति 65-80 किमी प्रतिघंटा है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सभी सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करते हुए चलाया जा रहा है. ट्रेनें तेज गति से चलें,  इसके लिए रास्ते में ग्रीन कोरिडोर बनाया गया है. ताकि बिना किसी रेड सिग्नल से यह ट्रेन जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच सके.

Follow us on WhatsApp