- कुल आवेदन आए 12,94,915 प्रक्रियाधीन हैं सिर्फ 2,68,911
- वृद्धा पेंशन से जुड़े एक लाख से अधिक वादों का निष्पादन
- समस्याओं के निपटारा के लिए लगाए गए 5,226 कैंप
Ranchi : झारखंड सरकार की ओर से चलाई गई आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुल 12 लाख 94 हजार 915 आवेदन आए. जिसमें रिकॉर्ड 10 लाख 26 हजार चार आवेदनों का निपटारा कर लिया गया. दो लाख 68 हजार 911 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. इस कार्यक्रम के तहत 5226 कैंप लगाए गए.
वृद्धा पेंशन के सबसे अधिक आवेदनों का हुआ निपटारा
इस कार्यक्रम के तहत सबसे अधिक वृद्धा पेंशन से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया. इसमें 1 लाख 17 हजार 065 आवेदन आए, जिसमें एक लाख 347 आवेदनों का निपटारा किया गया. फिलहाल 16,718 मामले प्रक्रियाधीन हैं. वहीं, कैंप के जरीए 73,007 स्थानीय निवासी प्रमाण से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया.
कितने आवेदन आए, कितनों का हुआ निपटारा, कितने प्रक्रियाधीन
नया राशन कार्ड
• आवेदन आएः 71,705
• निपटाराः 55,608
• प्रक्रियाधीनः 16,097
भूमि धारण प्रमाण पत्र
• आवेदन आएः 2,587
• निपटाराः 2,138
• प्रक्रियाधीनः 449
वृद्धा पेंशन
• आवेदन आएः 1,17,065
• निपटाराः 1,00,347
• प्रक्रियाधीनः 16,718
भूमि की मापी
• आवेदन आएः 1,606
• निपटाराः 1,257
• प्रक्रियाधीनः 349
जन्म प्रमाण पत्र
• आवेदन आएः 60,593
• निपटाराः 40,360
• प्रक्रियाधीनः 20,233
मृत्यु प्रमाण पत्र
• आवेदन आएः 6,389
• निपटाराः 5,467
• प्रक्रियाधीनः 922
झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़ी अन्य सेवाएं
• आवेदन आएः 31,801
• निपटाराः 26,609
• प्रक्रियाधीनः 5,192
विधवा पेंशन
• आवेदन आएः 5,771
• निपटाराः4,815
• प्रक्रियाधीनः 956
दाखिल खारिज वादों का निष्पादन
• कुल आवेदन आएः 6,526
• निपटाराः 3,934
• प्रक्रियाधीनः 2,592
स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
• आवेदन आएः 77,885
• निपटाराः 73,007
• प्रक्रियाधीनः 4,878
लोक कल्याणकारी योजनाएं
• आवेदन आएः 7,47,136
• निपटाराः 5,54,720
• प्रक्रियाधीनः1,92,416
जाति प्रमाण पत्र
• आवेदन आएः 92,486
• निपटाकाः 87,099
• प्रक्रियाधीनः 5,387
आय प्रमाण पत्र
• आवेदन आएः 69,942
• निपटाराः 67,565
• प्रक्रियाधीनः 2,377
विकलांग पेशन
• आवेदन आएः 3,423
• निपटाराः 3,078
• प्रक्रियाधीनः345
फैक्ट फाइल
कुल आवेदनः 12,94,915
निपटाराः10,26,004
प्रक्रियाधीनः 2,68,911
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment