- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Ramgarh : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत रामगढ़ में 1 से 31 जनवरी तक “सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” विषय पर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त फैज अक अहमद और डीसी ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वाहन जिले के अलग-अलग प्रखंडों और गांवों में जाकर लोगों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करेंगे.
डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता बेहद जरूरी है. बताया कि हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाना और यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को काफी हद तक कमी लाई जा सकती है.
हस्ताक्षर कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का लिया संकल्प
इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया. इसके अलावा डीसी और एसपी ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया और लोगों से अपील की कि वे खुद भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, परिवहन विभाग के प्रतिनिधि, कर्मचारी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment