Search

अच्छी खबर : पटना की 105 वर्षीय देवंती देवी ने कोरोना को हराया, साथ ही परिवार वालों को दिया हौंसला

Patna :  कोरोना महामारी के बीच जहां प्रत्येक दिन मन को दुखी करने वाली खबर सामने आते है. उसी बीच पटना से एक अच्छी खबर आयी है. जहां 105 साल की महिला को कोरोना का हराया हैं.

देवंती देवी ने कोरोना की लड़ाई में विजय हासिल की हैं

जैसा की हम सभी जानते है कि कोरोना का ये दूसरा स्टेज पहले स्टेज से काफी खतरनाक है. 2020 के मुकाबले 2021 में कोरोना से होने वाली मौतों का आकंड़ा बढ़ा है.  लेकिन इस बीच 105 वर्षीय महिला का कोरोना को हराना सबके लिए अच्छी खबर है. बता दें कि पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रहने वाली देवंती देवी ने कोरोना की लड़ाई में विजय हासिल की हैं.

11 अप्रैल को पूरा परिवार हो गया कोरोना पॉजिटिव

राजधानी पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर डी. एन. अकेला कोरोना पॉजिटिव हो गये. उनके साथ- साथ उनका पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया. डॉक्टर डी. एन. अकेला खुद 68 साल. पत्नी 61 साल की हैं. जबकि उनकी मां की 105 साल हैं. वो भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी. पूरे परिवार को 11 अप्रैल को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आयी जिसमें सभी कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

देवंती देवी कोरोना से लड़ रहे मरीजों के लिए बनी मिसाल

देवंती देवी ने बताया कि उन्हें 11अप्रैल की रात में कोरोना के लक्षण महसूस हुए. जिसके अगल दिन ही उन्हें तेज बुखार भी आ गया. जिसके बाद पूरे परिवार ने खुद को क्वांरटिन कर लिया. डॉ डीएम अकेला ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद भी मां ने बिल्कुल नहीं घबराया. जब हम लोग उदास हो जाते तो मां हमलोगों को हौसला देती हुए कहती थी कि कुछों न होतई बाबू, बाबा के कृपा हुई, बाबा रक्षा करिहन.
105 साल की देवंती देवी को आत्मविश्वास था कि वो कोरोना का हरा देगी. देवंती देवी आज उन सभी लोगों के लिए मिसाल है जो कोरोना से जंग लड़ रहे है. देंवती देवी ने सभी को बताया कि कोरोना की रिपोर्ट भले ही पॉजिटिव हो लेकिन मन को कभई निगेटिव ना होने दे. तो देखियेगा की आप सभी बीमारियों  को कैसे ठीक कर देते है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp