Search

बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी में 1062 लोगों पर 186 लाख रुपये जुर्माना

Ranchi : रांची. झारखंड ऊर्जा विकास निगम द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ गुरुवार को राज्यभर में सघन छापेमारी अभियान चलाया. कुल 4140 परिसरों में छापेमारी की गयी. इनमे से 1062 परिसरों में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. इनके खिलाफ 186.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. इस दौरान रांची में 75, गुमला में 38, जमशेदपुर में 96, चाईबासा में 63, धनबाद में 59, चास में 85, डालटेनगंज में 170, गढ़वा में 63, दुमका में 52, साहिबगंज में 51, गिरिडीह में 54, देवघर में 92, हजारीबाग में 99, रामगढ़ में 34 और कोडरमा में 31 स्थानों में बिजली चोरी पकड़ी गयी. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना किया गया है. इसे भी पढ़ें – 41">https://lagatar.in/41-percent-peoples-opinion-hemant-should-sit-on-cms-chair-again/">41

प्रतिशत लोगों की राय, सीएम की कुर्सी पर फिर बैठें हेमंत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp