की न्यूज डायरी।। 26 मार्च ।।टीपीसी के तीन उग्रवादी ढेर ।। पहली अप्रैल से 800 दवाइयां महंगी।। रविवार से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ।। IRCTC दे रहा है कश्मीर घूमने का मौका ।। इसके अलावा कई खबरें और वीडियो।।
पीएम को दिया इसका श्रेय
[caption id="attachment_275480" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="230" /> संसद रत्न पुरस्कार.[/caption] सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसका सारा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है जिनके कुशल नेतृत्व, देखरेख और मार्गदर्शन में लोकसभा में बहुत कुछ सीखने, समझने और जानने का मौका मिला है. सांसद श्री महतो ने कहा कि उनका हर वक्त यह प्रयास रहता है कि वे हर पल जनता के लिये अपने को समर्पित रखें. इसके लिये वे शहर से लेकर सुदूर देहात तक दिन रात का फर्क नहीं देखते हैं.
प्राइम पॉइंट फाउंडेशन ने सांसदों का किया था चयन
उल्लेखनीय है की प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा संसद रत्न अवार्ड के लिए सांसदों का चयन किया था. जिसमें 17वें लोकसभा में बेहतरीन कार्य करने वाले 11 सांसदों का चयन किया गया. इसकी चयन समिति के चेयरमैन केन्द्रीय संसदीय राज्य कार्य मंत्री अर्जुन मेघवाल हैं और को-चेयरमैन पूर्व चुनाव आयुक्त टी.एस. कृष्णमूर्ति हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार की स्थापना पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सुझाव पर प्रारंभ किया गया था और 2011 से अब तक 75 सांसद को सम्मानित किया जा चुका है.इन सांसदों को मिला संसद रत्न अवार्ड
आज पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सुप्रिया सुले (महाराष्ट्र), सौगात राय (पश्चिम बंगाल), सुधीर गुप्ता (मध्य प्रदेश), कुलदीप राय शर्मा (अंडमान निकोबार ), अमर पटनायक (उड़ीसा), फोजिया खान (महाराष्ट्र), डॉक्टर हीना गावित (महाराष्ट्र ) एवं संसदीय समिति से वीरप्पा मोइली, पीसी गद्दी एवं जयंत सिन्हा शामिल हैं. इसे भी पढ़ें: मीडिया,">https://lagatar.in/this-is-not-the-reason-for-hemant-sorens-displeasure-with-the-media-especially-the-web-portal/">मीडिया,खास कर वेब पोर्टल से हेमंत सोरेन की नाराजगी की वजह यह तो नहीं ! [wpdiscuz-feedback id="ym525akyka" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment