में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप स्थगित कर दी गई है. चैंपियनशिप 3 अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलने वाली थी. सिमडेगा के उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रतियोगिता को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को चंडीगढ़ की टीम सिमडेगा पहुंची थी. टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच की गई. इसमें पांच खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. साथ ही झारखंड की टीम की भी छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. एक कोच को भी कोरोना हो गया है. एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें : फूड">https://lagatar.in/cabinet-approves-pli-scheme-for-food-processing-10900-crore-subsidy-to-be-given/43922/">फूड
प्रोसेसिंग की PLI स्कीम को कैबिनेट की मंजूरी, 10,900 करोड़ की दी जायेगी सब्सिडी
जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को आई थी चंडीगढ़ की टीम
मंगलवार को चंडीगढ की टीम सिमडेगा पहुंची थी, जहां आयोजन समिति की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया था. पहले खिलाड़ियों को सैनिटाइज किया गया था. इसके बाद पारंपरिक रीति रिवाज के साथ बैंड बाजा के साथ उन्हें स्टेडियम तक लाया गया.स्वागत कार्यक्रम में गणमान्य लोग मौजूद थे
खिलाड़ियों के स्वागत कार्यक्रम में डीएसपी पतरस बरवा, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी पंख्रासियूस टोप्पो, हॉकी कोच प्रतिमा बरवा, तारिणी कुमारी, नवीन मिज, सुजीत एक्का आशा वा, सिसिलिया तिर्की ,कल्याण केरकेट्टा सहित हॉकी के दूतों ने स्वागत किया. इससे पूर्व हॉकी सिमडेगा के राजू माझी टीम को लाने के लिए पुलिस टीम के साथ राउरकेला स्टेशन तक गए थे. ऐसे में अब संपर्क में आने वाले सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और सपोर्टिंग स्टाफ की कोरोना जांच होगी. https://lagatar.in/woman-hangs-herself-from-pipe-in-bathroom-police-investigation-continues/43892/https://lagatar.in/after-the-cancellation-of-niyojan-niti-restoration-of-contract-took-place-in-municipal-development-department/43940/
Leave a Comment