Search

पलामू में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की टर्म -1 परीक्षा के लिए बनाये गये 111 सेंटर

Palamu :  पलामू में जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट टर्म -1 की परीक्षा में 95,558 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 111 परीक्षा केन्द्र चिह्नित किये गये हैं. शिक्षा विभाग ने टर्म-1 की परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दी है. वर्ष 2022 में जैक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा दो टर्म में लेने की योजना बनायी है. इसका कारण है के 2021 में कोरोना के कारण जैक ने बोर्ड परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा रद्द कर दी थी. छात्र-छात्राओं को जो मैट्रिक में थे, उन्हें नौवीं और जो इंटरमीडिएट फाइनल के छात्र थे, उन्हें 11वीं के आधार पर पास किया गया था. इस कारण इस बार दो टर्म में परीक्षा ली जानी है. इसे भी पढें - केंद्र">https://lagatar.in/central-government-is-giving-10-thousand-solar-power-pumps-to-the-women-of-jharkhand-will-help-in-farming/">केंद्र

सरकार झारखंड की महिलाओं को दे रही 10 हजार सौर ऊर्जा पंप, खेती में मिलेगी मदद

परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जायेगी

पलामू जिले में टर्म -1 मैट्रिक परीक्षा के लिए 74 परीक्षा केन्द्र और इंटरमीडिएट के 37 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है. हालांकि अभी परीक्षा केन्द्रों का एप्रुवल जैक द्वारा नहीं दी गयी है. मैट्रिक व इंटरमीडिएट टर्म-1 की परीक्षा की एक से 15 दिसंबर के बीच ली जायेगी. जबकि टर्म-2 की परीक्षा 10 से 25 मार्च के बीच आयोजित होगी. मैट्रिक परीक्षा में 44,590 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 50,968 परीक्षार्थी शामिल होंगे. टर्म -1 मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जायेगी. पहले टर्म में सभी विषयों की परीक्षा 50-50 अंकों की होगी. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 40-40 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. बाकी 10-10 अंक स्कूल की ओर से इंटरनल एसेसमेंट के रूप में दिये जायेंगे. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. डीइओ उपेन्द्र नारायण ने सभी स्कूलों के हेडमास्टरों को टर्म -1 की विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी कराने का निर्देश दिया है, ताकि छात्र-छात्राओं को ओएमआर सीट पर परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसे भी पढें - स्टोन">https://lagatar.in/case-registered-against-seven-including-four-named-in-stone-crusher-plant-arson-case/">स्टोन

क्रशर प्लांट में आगजनी मामले में चार नामजद सहित सात के खिलाफ मामला दर्ज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp