Search

11वीं JPSC मामले की सुनवाई अब 10 नवंबर को

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में 11 JPSC परीक्षा में असफल रहे राजेश प्रसाद एवं अन्य 53 अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई हुई. सोमवार को हुई आंशिक सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तिथि निर्धारित की है. 

 

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई. जिन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है वह सभी प्री एग्जाम पास कर गए थे लेकिन मेंस की परीक्षा में असफल रहे थे.

 

प्रार्थियों ने अपनी याचिका में मेरिट लिस्ट को रद्द करते हुए आंसर शीट की दुबारा जांच की मांग की है. प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार और अधिवक्ता कुमार हर्ष पक्ष रख रहे हैं.

 

दरअसल पिछले वर्ष JPSC ने विज्ञापन संख्या 1/2024 जारी किया था जिसकी परीक्षा हो चुकी है और मेरिट लिस्ट भी जारी हो गई हुई. इस परीक्षा के जरिए 370 नियुक्ति होनी है जिसके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp