Ranchi : राजभवन के गेस्ट हाउस के मेनटेनेंश में सालाना 1.20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके मेनटेनेंश का जिम्मा दिल्ली की बीवीजी इंडिया लिमिटेड कंपनी को सौंपने का प्रस्ताव है. इस गेस्ट हाउस में दो सुईट सहित नौ कमरे हैं. इस प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा गया है.
मैन पावर की भी जरूरत
प्रस्ताव के अनुसार, गेस्ट हाउस के रखरखाव के लिए लगभग 36 कर्मियों की आवश्यकता होगी, जिनमें मैनेजर, रसोईया, स्वीपर, माली और अन्य शामिल हैं. इन कर्मियों के वेतन और अन्य मदों पर होने वाले खर्च की राशि प्रतिमाह 10 लाख रुपये तक का अनुमान है.
किन मदों में कितना खर्च
- प्रति माह रखरखाव की लागत: लगभग 10 लाख रुपये
- वार्षिक रखरखाव की लागत: लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये
- प्रति कमरे रखरखाव की लागत: लगभग 1 लाख रुपये प्रति माह
- प्रति कमरे दैनिक रखरखाव की लागत: लगभग 3,330 रुपये
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment