Dhanbad : धनबाद के डीसी आदित्य रंजन की पहल पर जिले में स्थानीय स्तर पर महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. बीते छह माह में जिला समाज कल्याण शाखा की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में आमसभा के जरिए 107 सहायिका व 14 सेविका के पद पर बहाली हुई है. यानी कुल 121 महिलाओं को रोजगार मिला है.
डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि पिछले छह माह में धनबाद सदर प्रखंड में 8 सेविका व 9 सहायिका, झरिया में 1 सेविका व 5 सहायिका, तोपचांची में 1 सेविका व 12 सहायिका, बाघमारा में 2 सेविका व 16 सहायिका, निरसा में 2 सेविका व 33 सहायिका, गोविंदपुर में 13 सहायिका, टुंडी में 4 सहायिका तथा बलियापुर में 15 सहायिका को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं. इसके अलावा जिले में रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया लगातार जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment