- झारखंड कांग्रेस संवाद नामक पत्रिका का होगा लोकार्पण
Ranchi : भारतीय का 140वां स्थापना दिवस 28 दिसंबर यानि रविवार को है. इसे लेकर रविवार को कांग्रेस भवन, रांची में भी स्थापना दिवस मनाया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सुबह 10-45 बजे कांग्रेस भवन में झंडोत्तोलन करेंगे.
इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड प्रभारी के राजू जी उपस्थित रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस के गौरवशाली समृद्ध इतिहास की जानकारी दी जाएगी. वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही साथ झारखंड कांग्रेस संवाद नामक पत्रिका का लोकार्पण भी किया जाएगा.
कांग्रेस भवन को आकर्षक ढंग से सजाया गया
लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि कांग्रेस स्थापना दिवस को लेकर कांग्रेस मुख्यालय, श्रद्धानंद पथ को विशेष रूप से सजाया गया है. तोरण-द्वार लगाए गए हैं. बिजली लाइट से पूरे कांग्रेस भवन को सजाया गया है.
राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन होगा. वहां भी विशेष साज-सज्जा की गई है. प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो ने कांग्रेसजनों को अपने-अपने घरों में पार्टी का झंडा फहराने को कहा है. सभी जिलों में झंडा उपलब्ध भी कराया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment