Search

रांची के अरगोड़ा चौक पर हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग

Ranchi : राजधानी के अरगोड़ा चौक के समीप स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सत्यम हार्डवेयर नामक यह दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

 

हार्डवेयर की दुकान होने के कारण अंदर रखे ज्वलनशील पदार्थ (पेंट्स, थिनर, प्लास्टिक के सामान आदि) ने आग को तेजी से भड़का दिया, जिसके कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. 

 

स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की देर रात दुकान से धुंआ और आग की लपटें निकलती देखी गईं. इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

 

ठंड में अगलगी की घटनाएं बढ़ीं 

बता दें कि ठंड के दिन में अगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं. एक दिन पहले भी पुराना अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पर्ल आर्किड अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई थी.

 

यह आग अपार्टमेंट के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर लगी, जिससे पूरे सोसाइटी में हड़कंप मच गया था. हालांकि इस अगलगी में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई थी. लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp