Search

शराब की 1255 दुकानें हस्तांतरित, 285 में बिक्री शुरू

Ranchi: उत्पाद विभाग ने 1354 शराब की दुकानों मे नौ जुलाई तक कुल 1255 दुकानों के हस्तांतरण का काम पूरा कर लिया है. साथ ही हस्तांतरण के बाद बंद दुकानों में से 285 में शराब की बिक्री शुरू करा दी है.


उत्पाद विभाग ने नयी उत्पाद नीति लागू करने के लिए मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों से शराब की दुकानों के वापस लेने का काम एक जुलाई से शुरू किया था. दुकानों के हस्तांतरण की काम पूरा करने के लिए पांच जुलाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. हालांकि हस्तांतरण की जटिल प्रक्रिया की वजह से निर्धारित समय में हस्तांतरण पूरा नहीं किया जा सका.


नौ जुलाई तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, विभाग ने 1255 दुकानों के हस्तांतरण का काम पूरा कर लिया है. साथ ही हस्तांतरण के बाद बंद हुई शराब की दुकानों को खोलना भी शुरू कर दिया है. हस्तांतरण के दौरान बंद हुई दुकानों को खोलने के लिए जारी दिशा निर्देश के आलोक में अब तक 285 दुकानों को खोला जा चुका है. इन दुकानों से शराब की बिक्री की जा रही है.

Follow us on WhatsApp