Ranchi : जैप 8 लेस्लीगंज, पलामू में हुए बुनियादी प्रशिक्षण में 557 में से 131 पुलिसकर्मी फेल हो गए. गौरतलब है कि जैप 8 में 17 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक बाह्य परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें कुल 557 पुलिसकर्मी शामिल हुए थे. इनमें 131 पुलिसकर्मी फेल हो गए. जबकि 426 पुलिसकर्मी पास हुए. इसको लेकर आईजी ट्रेनिंग ने आदेश जारी किया है. इन पुलिसकर्मियों के संबंधित कमांडेंट को निर्देश दिया है कि इस परीक्षा फल के अनुरूप बलादेश अंकित कर परीक्षाफल संबंधी सूचना पुलिसकर्मियों को दी जाये. परीक्षाफल में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अविलंब अवगत कराया जाए, ताकि संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित किया जा सके. इसे भी पढ़ें – TSPC">https://lagatar.in/tspc-high-court-refuses-to-grant-bail-to-tspc-area-commander-nathuni-singh-arrested-with-ak-47/">TSPC
एरिया कमांडर नथुनी सिंह को बेल देने से हाईकोर्ट का इनकार, AK-47 के साथ हुआ था अरेस्ट [wpse_comments_template]

बुनियादी प्रशिक्षण में 557 में से 131 पुलिसकर्मी हो गए फेल
